नई दिल्ली. गुजरात में मंगलवार को बीजेपी का शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है. जिसमे दूसरी बार विजय रूपाणी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी समेत 18 राज्यों के सीएम भी पहुंचे हैं. वहीं इसके अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, नितिन गडकरी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और राम विलास पासवान समेत अन्य कई नेता भी पहुंचे.
मंत्रियों ने ली शपथ
सीएम विजय रूपाणी ने दूसरी बार बार शपथ ली. इसके अलावा नितिन पटेल, आरसी फालडू(कैबिनेट मंत्री के रूप में) , भूपेंद्र सिंह चूड़ास्मा(मंत्री पद), सौरभ पटेल(मंत्री पद), गणपत वसावा(मंत्री पद), जयेश रादड़िया, दिलीप ठाकोर(मंत्री पद), ईश्वर भाई परमार(मंत्री पद), प्रदीपसिन जडेजा(राज्यमंत्री पद), परबत भाई पटेल(मत्री पद), पुरुषोत्तम सोलंकी(मंत्री पद), बच्चूभाई खबाड़(राज्यमंत्री पद), जयद्रथ सिंह परमार(राज्यमंत्री पद), ईश्वर सिंह पटेल(राज्यमंत्री पद), वासणभाई गोपालभाई(राज्यमंत्री पद), विभावरी दवे(राज्यमंत्री पद), रमनलाल नानूभाई(राज्यमंत्री पद), किशोर कनानी(राज्यमंत्री पद) ने शपथ ली.
रोड शो किया
इससे पहले पीएम मोदी सुबह 10 बजे गांधीनगर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनके स्वागत को अमित शाह और सीएम विजय रूपाणी मौजूद थे. पीएम मोदी ने कार्यक्रम स्थल तक रोड शो किया.
रूपाणी समेत 20 मंत्री ले रहे हैं शपथ
विजय रूपाणी समेत 20 मंत्री आज शपथ ले रहे हैं. जिसमें 9 कैबिनेट मंत्री और 10 राज्यमंत्री शामिल हैं. इससे पहले बीजेपी ने 23 दिसंबर को राज्यपाल ओपी कोहली से मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा पेश किया था. राज्यपाल ने उनके दावे को स्वीकार करते हुए बीजेपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था.