ऊना(चिंतपूर्णी). ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चिंतपूर्णी के उपाध्यक्ष अधिवक्ता विकास कश्यप ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा पार्टी झूठ और फरेब का सहारा लेकर देश की सत्ता पर तो काबिज हो गई. लेकिन जिस ढंग से उन्होने एक के बाद एक गलत निर्णय लिए हैं, उससे देश की अर्थव्यवस्था की कमर पूरी तरह से टूट चुकी है. देश में बेरोजगारी बढ़ी है और छोटे व्यापारियों का काम चौपट हो चुका हैं. आज यह बात पूरी तरह से सिद्ध हो चुकी है कि भाजपा देश का नेतृत्व करने में पूर्णतया नाकाम हुई है.
अधिवक्ता विकास कश्यप वीरवार को अम्ब में आयोजित एक प्रेसवार्ता में बोल रहे थे. इस मौके पर उनके साथ ओबीसी कल्याण बोर्ड के सदस्य नरेश बरोटिया, उपप्रधान अम्ब धर्मिन्द्र कुमार, उपप्रधान प्राम्ब संदीप शर्मा, राजू गोस्वामी, गुरदेव सिंह भी मौजूद रहे.
अधिवक्ता विकास कश्यप ने कहा कि केंद्र सरकार ने नोटबंदी का गलत निर्णय लेने के बाद जिस तरह अव्यवस्थित तरीके और बिना किसी सम्पूर्ण तैयारी के जी.एस.टी को लागू किया है, उसके गलत प्रभाव से देश की लगभग दो प्रतिशत जी.डी.पी नीचे गिरी है. उन्होंने कहा कि दो प्रतिशत जी.डी.पी गिरने का अर्थ देश में दो करोड़ लोगों का बेरोजगार होना और देश की अर्थव्यवस्था को दो लाख करोड़ का झटका लगना है.
अर्थव्यवस्था गिरी
उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था गिरने से देश में मंहगाई, बेरोजगारी उच्चतम स्तर पर पहुँच चुकी है. उन्होंने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था की हालत ऐसी है कि जसवंत सिन्हा जैसे भाजपा के बड़े नेताओं ने भी खुद मीडिया के सामने आकर अपनी चिंता प्रकट की है. अब जनता भाजपा नेताओं के झूठे जुमलों में नहीं आने वाली.
वहीं, उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में एक बार फिर से मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व दोहराया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने पांच सालों के कार्यकाल में चहुमुंखी विकास करवाया है और इससे चिंतपूर्णी विस क्षेत्र भी अछूता नही रहा है. चिंतपूर्णी के विधायक कुलदीप कुमार ने अपनी राजनीतिक सूझबूझ दिखाते हुए चिंतपूर्णी में विकास के नए आयाम स्थापित किए है. चिंतपूर्णी का बच्चा-बच्चा जानता है की यहाँ कितने विकास कार्य हुए है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भी अम्ब में हुई रैली के दौरान इस बात पर विश्वास जता चुके है और अब प्रदेश प्रभारी सुशील कुमार शिंदे ने भी उनके काम को सहराते हुए एक बार फिर से उनपर ही दांव लगाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के कहे अनुसार ब्लॉक कांग्रेस चिंतपूर्णी एकजुट होकर विधायक कुलदीप कुमार की जीत को सुनिश्चित करेगी और उन्हें भारी मतों से जीताकर विधानसभा में भेजेंगे.