जसवां परागपुर(कांगड़ा). उद्योग श्रम व रोजगार तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री विक्रम ठाकुर ने सोमवार को अपने चुनाव क्षेत्र जसवां परागपुर की पंचायत कुडना और सरड़ डोगरी का दौरा कर स्थानीय निवासियों का आभार जताया और उनका धन्यवाद किया.
विकास पहली प्राथमिकता
कुडना के सलेटी और सरड़ डोगरी पहुंचने पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर का ढोल बाजे और फूल मालाओं से स्वागत किया. इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा कि जसवां परागपुर का समग्र विकास उनकी पहली प्राथमिकता है. पूरे प्रदेश में जसवां परागपुर का नाम मॉडल चुनाव क्षेत्रों में शामिल हो इसी को ध्यान में रखकर सभी विभागों के साथ मिलकर विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार की जा रही है और बहुत जल्दी चरणबद्ध तरीके से उन पर कार्य शुरु हो जाएगा.
हैंडपंप की घोषणा
उन्होंने खाल हरिजन बस्ती, बंडा बस्ती सलेटी में एक-एक और कलोहा पंचायत में दो हैंडपंप लगाने की घोषणा की. साथ ही कहा कि कुडना पंचायत को पीने के पानी के लिए सदवां मनियाला स्कीम से जोड़ा जाएगा, जिससे उन्हें गर्मी में पीने के पानी की समस्या नहीं रहेगी. उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सलेटी तूतडू सड़क के स्टेज दो और डोगरी खड्ड पर 72 मीटर लंबे बनने वाले पुल की डीपीआर जल्दी बनाने के निर्देश दिए.
इस अवसर पर एसडीएम देहरा धनवीर ठाकुर, भाजपा महामंत्री रुपेंद्र सिंह, पंचायती राज प्रकोष्ठ संगठन जिला देहरा अध्यक्ष उपेंद्र कुमार, एससी मोर्चा अध्यक्ष अशोक कुमार भारद्वाज, राजकुमार चौहान जगतराम, कमलेश रानी, अंजना धीमान, नीलम कुमारी, आशा कौशल, रामादेवी, जगदीश चन्द, रतन सिंह राठौर, पंचायत प्रधान रूप कुमार, पंचायत प्रधान पूर्णचंद, वन मंडल अधिकारी आरपी डोगरा, अधिशासी अभियंता रोहित दुबे, अधिशासी अभियंता जी एस राणा, अधिशासी अभियंता रजनीश धीमान के साथ सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे.