शिमला(ग्रामीण). हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए शिमला ग्रामीण सीट से चुनाव मैदान में उतरे विक्रमादित्य सिंह के बारे में यह बात जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. विक्रमादित्य सिंह भले ही पहली बार चुनाव लड़ने जा रहे हों, लेकिन उनकी संपत्ति पिता मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से भी करीब साढ़े छह गुना ज्यादा है.
एसडीएम को सौंपे नामांकन में दिए शपथपत्र के अनुसार विक्रमादित्य सिंह करीब 84 करोड़ चल-अचल संपत्ति के मालिक है. वहीं, उनके पिता ने अर्की में दिए अपने शपथ पत्र में करीब 13 करोड़ की संपत्ति दिखाई है. इस तरह विक्रमादित्य सिंह पिता से भी कई गुना अमीर हैं. उनके नाम रामपुर में पदम पैलेस, हाॅली लाॅज समेत कई एकड़ की जमीन है. विक्रमादित्य सिंह पहली बार किसी चुनाव के लिए मैदान में उतरे है.
नामांकन के बाद पिता वीरभद्र सिंह ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह अब जिम्मेदार हो गए हैं, वह इस लायक है कि राजनीति में आएं और जनता की सेवा करें. उन्होने कहा कि शिमला ग्रामीण की जनता से उन्हे अपार प्यार मिल रहा है. उम्मीद है जनता उन्हे एक बड़ी जीत के साथ विधानसभा में भेजेगी. सीएम ने कहा कि इस बार भी प्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी.
उधर, विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह सीएम को धन्यवाद करते हैं, जिन्होने उन्हे नोमिनेट किया. उन्होने कहा कि वह शिमला ग्रामीण के हर इलाके से वाकिफ हैं. जनता की समस्याएं जानते है. कहा कि सीएम ने इस क्षेत्र के लिए इतने काम किए हैं जिनसे आने वाले समय में इलाके की जनता को तमाम तरह की सुविधाएं मिलेंगी.
उन्होने कहा कि वह जनता की सेवा के लिए तैयार हैं. लोग आकर उनसे मिल रहे हैं, समस्याएं बता रहे हैं. उनकी कोशिश रहेगी कि जनता की इन समस्याओं को सरकार के समक्ष उठाएं और उनका समाधान करें. विक्रमादित्य सिंह का प्रचार भी इसी के साथ शुरू हो गया है.