निरसा(धनबाद). इसीएल मुरमा क्षेत्र के श्यामपुर बी कोलियरी में ब्लास्ट होने से पास के कुछ घरों में दरारें आ गयी हैं. मरकोड़ा आदिवासी टोला व साहेबडंगाल के कई घर ब्लास्ट की वजह से प्रभावित हुये हैं. नाराज ग्रामीणों ने झामुमो नेता अशोक मंडल के नेतृत्व में कोलियरी का काम रुकवा दिया. कोलियरी प्रबंधक की ओर से आश्वासन मिलने के बाद कोलियरी को दोबारा चालू करवा दिया गया है.
झामुमो नेता ने कहा कि ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रबंधन से की थी. परंतु प्रबंधन ने इस दिशा में कोई भी कारगर कदम नहीं उठाया. हाल में ही हैवी ब्लास्टिंग के कारण सूरज टूडू, लखी टूडू, छोटू गोराई, नारायण धीवर, सुबल गोराई, सुभद्रा गोराई आदि के आवासों में दरारें पड़ गई हैं. प्रबंधन यदि इसी प्रकार हैवी ब्लास्टिंग कराते रहा तो कभी भी आवास गिर सकता है. प्रबंधन की तरफ से इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण मजबूरन उत्पादन ठप करना पड़ा.
वहींं, कोलियरी अभिकर्ता वी कुमार ने कहा है कि गांव से 300 मीटर की दूरी पर ब्लास्टिंग की जा रही है. जांच के बाद जरूरी लगा तो ब्लास्टिंग की तीव्रता कम की जायेगी