सिरमौर (श्री रेणुका जी). विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र हिमाचल में मतदाताओं के बीच पहुंची पंचायत टाइम्स की टीम ने सिरमौर जिले की श्री रेणुका जी विधानसभा पहुंच कर कांग्रेस पार्टी के मौजूदा विधायक विनय कुमार से लाइव बातचीत कर जाना कि वह अपनी किन उपलब्धियों के सहारे इस बार का चुनाव जीतने की तैयारी कर रहे हैं.
पंचायत टाइम्स के विशेष संवाददाता राजन पाण्डेय ने सबसे पहले श्री रेणुका देवी का गौरवशाली इतिहास बताते हुए याद दिलाया कि भगवान परशुराम की पूजा का यहां प्रचलन है और यह इलाका मुख्य रूप से दो हिस्सों में बंटा है जिसके गिरिपार हिस्से से खुद विनय कुमार जी भी आते हैं. गौरतलब है कि विनय कुमार, हिमाचल से मुख्य संसदीय सचिव भी हैं.
तीखे सवालों पर ठिठके-फिर संभले
विनय कुमार ने अपनी उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि उनका मुख्य काम मिनी सेक्रेटेरिएट की स्थापना और सड़कों के लिये किये गये काम हैं. ऐसे में राजन ने तुरंत सवाल उठाया कि शिलाई और आपकी विधानसभा श्री नैना देवी के सड़कों की खस्ताहालत का जिक्र हमेशा होता है इसके बावजूद आप उसे अपनी उपलब्धियों में गिना रहे हैं.
इसके जवाब में विनय कुमार ने जो कहा उसका लब्बोलुवाब कुछ यह था कि जिक्र भी उन्ही का होता है जो काम करते हैं, यानी काम तो हम कर ही रहे हैं कमी-बेशी बनी रहती है. उन्होंने साफ कहाकि पिछली बार मैने वोट पिताजी के नाम पर मांगे थे लेकिन इस बार जनता मुझे मेरे विकास कार्यों के आधार पर वोट करेगी.
जनता के बीच से भी आगे आए वक्ता
लाइव खत्म होते-होते वहां जनता के बीच से एक वक्ता आगे आए और अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि भाजपा के दो कद्दावर नेताओं, नड्डा और धूमल के बीच चल रही लड़ाई फायदा सीधे तौर पर कांग्रेस को मिल रहा है.