कुल्लू. एनपीएस कुल्लू कर्मचारी संघ की बैठक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढालपुर कुल्लू में हुई. इस बैठक की अध्यक्षता राज्य सचिव एनपीएस ने की. इस अवसर पर नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया. जिसमें विनोद डोगरा को सर्वसहमति से एनपीएस को जिला कुल्लू का अध्यक्ष चूना गया.
ओम प्रकाश महासचिव, सयुक्त वरिष्ट उपाध्यक्ष अनिल गोस्वामी उपाध्यक्ष जगरनाथ, तुले राम, कुलदीप, कोषाध्यक्ष रूम सिंह एवं ओमप्रकाश प्रेस सचिव अरूण,मुख्य सलाहकार शांति स्वरूप व सयोंजक राजपाल ठाकुर को चूना गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि फरवरी महीने में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. जिसमें एनपीएस सभी कर्मचारियों की इस मुहिम से जोडा जाएगा. नई कार्यकारिणी ने आशवासन दिया जल्द ही पूरानी पेंशन बहाली के प्रयासो के तेज करते हुए राज्य सरकार के समक्ष अपनी मागों को प्रभावी रूप से रखा जाएगा.
हर तरफ से एनपीएस की मदद करने का आशवासन दिया
इस बैठक में विशेष रूप से प्राथमिक शिक्षक संध कुल्लू एक के अध्यक्ष हरमेश लाल मौजूद रहे और उन्होंने हर तरफ से एनपीएस की मदद करने का आशवासन दिया. इस बैठक में सभी विभागों के एनपीएस कर्मचारियों ने भाग लिया. राजेश ने कहा कि यह बैठक पेंशन की बहाली के लिए की जा रही है. वीरवार को जिला कुल्लू की बैठक की गई. हमारी सरकार से मांग की 2003 से पुरानी पेंशन की बहाल हो की जाए. जो नई पेंशन दी जा रहाी है उस पैशन को नकारते है.
दिल्ली में कुछ बड़ा करने की सोच रहें
उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन को लाया जाए. इसी के लिए बैठक की गई है. जल्द ही जिला भर में भी इसकी मुहिम छेडेंगे. 2019 से पहले दिल्ली में कुछ बड़ा करने की सोच रहें है. जिला अध्यक्ष विनोद ने कहा कि इस बैठक में संघ से जुडे पदाधिकारी ने जो जिला के विभिन्न हिसों से आए है. इस बैठक में जिला की नई कार्यकारिणी का विस्तार किया गया. इसके साथ एनपीएस के बहुत सारे मुददों पर चर्चा की गई. इसे प्रदेश सकार और केंद्र सकार के समुख लाया जाए, और मुददों पर चर्चा की गई और किस प्रकार से यह कार्यकारिणी और यह संघ इन मुददों को आगें ले जाएगा.
इन मुददों राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर किस तरह ले जाएगा इन मुददों पर विस्तृत चर्चा की गई. इस दौरान बैठक में मोती नेगी, नगीन चंद, रोशन लाल, चैन सिंह, डीएस राणा, बुध राम, मनोहर लाल, भगवंत सिंह, लाल चंद, अमित डोगरा, विवके, रवि ठाकुर, नरेंद्र कुमार, तनुज व संध के अन्य सदस्य मौजूद रहे.