नई दिल्ली. सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के दोषी पाए गए हैं. उनपर 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा है. यही नहीं, कोहली के खाते में एक डीमेरिट पॉइंट भी जुड़ गया है. मैच के तीसरे दिन उन्हें आईसीसी की आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है.
दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन 25वें ओवर में विराट कोहली ग्राउंड अंपायर माइकल गफ से गीली आउटफील्ड के कारण गेंद के डैंप होने की शिकायत कर रहे थे. लेकिन जब अंपायर ने उनकी बात नहीं मानी तो उन्होंने गुस्से में गेंद मैदान पर पटक दी.
BREAKING: Virat Kohli has been fined for breaching the ICC Code of Conduct.
More ➡️ https://t.co/zRJ74iOlX1 pic.twitter.com/xMH5dTKQsi
— ICC (@ICC) January 16, 2018
मैच के बाद रेफरी क्रिस ब्रॉड ने विराट कोहली को तलब किया. जिसके बाद विराट ने अपनी गलती स्वीकार कर ली और उनकी मैच फीस कट गई.