मंडी. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भाजपा पर एक बार फिर से तीखा हमला बोला है. सीएम वीरभद्र सिंह का कहना है कि भाजपा वाले अपने बाप को भी नहीं बख्शते. यह बात उन्होंने मंडी में कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा कि भाजपा कोटखाई के गुडि़या प्रकरण को मुद्दा बनाना चाहती थी लेकिन इससे पहले ही उन्होंने पीएम को चिट्ठी लिखकर इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर दी.
ऐसा करने से भाजपा के पास सरकार पर आरोप लगाने का कोई मुद्दा नहीं रहा. वीरभद्र सिंह नेकहा कि भाजपा के पास आज प्रदेश में कोई मुद्दा नहीं है.सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा किभाजपा वाले अपने बाप को भी नहीं बख्शते, मुझे क्या बख्शेंगे. वहीं सीएम वीरभद्र सिंह ने एक बार फिर मीडिया पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आए दिन मीडिया में खबरें आ रही हैं कि कांग्रेस में फूट है और यह फूट सिर्फ मीडिया में ही हैजबकि संगठन पूरी तरह से मजबूत है. वीरभद्र सिंह ने कहा कि पार्टी पूरी तरह से एकजुट है और पूरी एकजुटता के साथ चुनावों में उतरकर फिर से प्रदेश में सरकार बनाएगी