शिमला. हिमाचल प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने से ठीक पहले वीरभद्र सरकार ने आज 2 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है. इस बैठक के लिये आज सुबह 7:30 बजे सभी मंत्रियों को सूचित किया गया. पहले यह बैठक सोमवार को होने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन यह बैठक कल न होकर आज होगी.
ऐसा पहली बार हुआ
मालूम हो कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब इतनी जल्दी कैबिनेट का निर्णय लिया गया हो. बहरहाल, चुनावी दहलीज़ पर खड़े हिमाचल प्रदेश में कभी भी चुनाव आचार संहिता लग सकती है. ऐसे में कुछ पेंच थे, जिसे वीरभद्र सरकार निकालना चाहती है. जानकारी के अनुसार इस कैबिनेट बैठक में सीएम वीरभद्र सिंह कोई बड़ा फैसला ले सकते है. जिससे जनता को बड़ा लाभ हो और कांग्रेस को बड़ा फायदा.
विशेष रूप से कर्मचारियों को खुश करने की कोशिश हो सकती है. क्योंकि कर्मचारियों की कई मांगे अभी लंबित हैं और इसके बिना कर्मचारी वर्ग नाराज़ चल रहा है. ऐसे में यह कैबिनेट बैठक कर्मचारियों और अन्य लोगों के लिए संजीवनी बन सकती है.