मंडी (धर्मपुर ). बीते 10 जून को मुख्यमंत्री द्वारा सजाओपिपलु में की गई घोषणाएं अभी तक मंत्रिमंडल ने पारित नहीं की है. जबकि अब चुनाव आचार संहिता जल्दी ही लगने वाली है. वहीं कल हुई कैबिनेट की अंतिम बैठक में भी सजाओपिपलु में महिला पालीटेक्निक, टिहरा मे सीएचसी, धर्मपुर में आईपीएच का डिवीजन व पशु चिकित्सालय इत्यादि कई घोषणाएं की थी. लेकिन तीन महीने गुजर जाने के बाद भी इनकी अधिसूचना जारी नहीं की गई हैं.
चुनावी स्टंट साबित हुआ
ज़िला परिषद सदस्य भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई सभी बातें केवल चुनावी स्टंट साबित हुई हैं. धर्मपुर की जनता को गुमराह किया गया है. कांग्रेस सरकार ने पिछले पांच सालों से संधोल बस स्टैंड का काम रोका हुआ है. संधोल में स्टेडियम का निर्माण आज तक शुरू ही नहीं किया गया हैं. कॉलेज, आईटीआई व अस्पतालों में डॉक्टर नियुक्त नहीं किये हैं. टिहरा क्षेत्र में पीने के पानी की सप्लाई नियमित नहीं हो पाई है. कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेता इन सब मांगों व घोषणाओं का उत्तर जनता को नहीं दे पा रहे हैं. भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार की इस उपेक्षा और वादाखिलाफी का जवाब आने वाले चुनावों में जनता उन्हें देगी.