मंडी. सीएम वीरभद्र सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के भाजपा में जाने को लेकर जमकर हमला किया. सोमवार की शाम को मंडी शहर में कांग्रेस प्रत्याशी चंपा ठाकुर के लिए वोट मांगने पहुंचे वीरभद्र सिंह के निशाने पर सुखराम का ही परिवार रहा. उन्होंने पंडित सुखराम के परिवार को गद्दार बताया. उन्होंने कहा कि पहले भी यह परिवार कांग्रेस पार्टी से गद्दारी करके अलग से पार्टी बना चुका है और इस बार इन्होंने भाजपा का दामन थामा है. उन्होने दावा किया कि सुखराम भाजपा में भी ज्यादा दिन नहीं टिकने वाले.
वीरभद्र ने सलमान की तारिफ की मगर…
वीरभद्र सिंह ने कहा कि फिल्म अभिनेता सलमान खान के साथ रिश्ता जोड़ने के बाद सुखराम परिवार के पैर जमीन पर नहीं टिक रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर सलमान खान की इज्जत करते हैं क्योंकि वह एक अच्छे अभिनेता होने के साथ ही एक अच्छे इंसान भी हैं.
वीरभद्र नहीं चाहते थे कि कांग्रेस छोड़ें अनिल
वीरभद्र सिंह ने अनिल शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि बतौर मंत्री अनिल शर्मा ने अच्छे काम किए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि जो भी काम हुए हैं वह सरकार के माध्यम से हुए हैं. उन्होंने कहा कि अनिल शर्मा को उन्होंने खुद कैबिनेट मंत्री बनाया था. उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते थे कि अनिल शर्मा भाजपा में जाएं लेकिन अब जा चुके हैं तो उनका मुकाबला करेंगे.
चंपा ने कहा बेटी को नहीं बहू को मिला टिकट
मंडी सदर से कांग्रेस प्रत्याशी चंपा ठाकुर ने परिवारवाद को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियों पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि वह कौल सिंह ठाकुर की बेटी बेशक हैं लेकिन अब वह किसी दूसरे परिवार की बहू बन चुकी हैं. उन्होंने कहा कि जिस परिवार में अब वह हैं उसके नाते उन्हें टिकट मिला है न कि एक मंत्री की बेटी होने के नाते.