ऊना(चिंतपूर्णी). मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा प्रजातंत्र में केंद्र सरकार का सभी राज्य सरकारों के साथ सदभाव रखना एक अच्छी केंद्र सरकार की छवि को दर्शाता है. चुनाव प्रचार में दूसरे राजनैतिक दल से ताल्लुक रखने वाले प्रधानमंत्री का राज्य में आना कोई बुरी बात नहीं है और वह सीमा में रहकर विपक्षी दल की आलोचना भी कर सकते हैं. लेकिन अब की बार तो देश के प्रधानमंत्री ने चुनाव प्रचार नहीं, मानो हिमाचल पर ही हमला बोल दिया है. जोकि अटपटा लग रहा है.
डरने वाला नहीं
शुक्रवार को श्री रामलीला मैदान अम्ब में प्रत्याशी कुलदीप कुमार के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने जिस तरह से उनके और हिमाचल के खिलाफ जंग छेड़ रखी है, वह उससे डरने वाले नहीं है.
उन्होंने कहा कि मैंने अपने लंबे राजनैतिक जीवन काल में अक्सर देखा है कि चुनाव के दिनों में अक्सर देश के प्रधानमंत्री भी किसी राज्य में एक-दो दफा प्रचार के लिए जाते रहे हैं. लेकिन इस बार जो दृश्य बना है, वह उन्हें कभी देखने को नहीं मिला.
उन्होंने कहा कि जब से उन्होंने प्रदेश की सत्ता संभाली है , तब से ही उनपर हमला किया जा रहा है. एक केस की जांच तीन-तीन केन्द्रीयां एजेंसियां कर रही हैं.
क्रिकेट एसोसिएशन की कार्यप्रणाली दुरुस्त हो
वीरभद्र सिंह ने आरोप लगाया कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान सत्ता का दुरउपयोग किया गया. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि पूरे देश में विभिन्न राज्यों की क्रिकेट एसोसिएशन व अन्य खेल एसोसिएशन की कार्यप्रणाली साफ सुथरी हो और समय-समय पर ऐसे खेल संघों के चुनाव हों, लेकिन विभिन्न राज्यों में यह खानदानी विरासत बन चुके हैं.