मंडी. हिमाचल प्रदेश में इन दिनों राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है. हर पार्टी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में जुटी है. इसी कड़ी में सीएम वीरभद्र सिंह मंडी जिले के बल्हघाटी के भंगरोटू में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. सीएम ने यहां भाजपा के केंद्रीय नेताओं पर जमकर निशाना साधा.
‘मुझे हराने के लिये भाजपाई यहां आ रहे हैं’
उन्होंने कहा कि छोटे से प्रदेश की सत्ता हथियाने के लिए केंद्रीय नेता धन-बल का इस्तेमाल कर रहे हैं. केंद्रीय नेता, केंद्रीय मंत्री, संत और महंत प्रदेश के गली कूचों मं नजर आ रहे हैं. लेकिन जिस माल को ढूंढने के लिए भाजपा के नेता यहां आ रहे हैं वह उन्हें मिलने वाला नहीं है. भाजपा प्रदेश में सत्ता हथियाने नहीं बल्कि मुझे हराने के लिए यहां आ रहे हैं.
‘फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी’
वीरभद्र सिंह ने आगे कहा कि प्रदेश में भाजपा नेताओं के प्रचार का कोई फर्क नहीं पड़ेगा और फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी. वहीं बल्ह से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश चौधरी ने बल्ह में करवाए विकास कार्यों को गिनाया. सीएम वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में बल्ह में अथाह विकास हुआ है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से मैदान में पूरी मेहनत के साथ डट जाने को कहा और चुनावों में भारी बहुमत से जीत दिलाने का आह्वान किया.