शिमला. हिमाचल के सीएम वीरभद्र सिंह के अपनी विधानसभा सीट बदलने की खबर आ रही है. ताज़ा जानकारी के मुताबिक, वह सोलन के अर्की से चुनावी रण में उतरने का मन पक्का कर चुके हैं.
मालूम हो कि इससे पहले वह शिमला की ठियोग सीट से चुनाव में उतरने वाले थे. हालांकि सोलन की अर्की सीट उस समय भी चर्चा में थी लेकिन कैबिनेट मंत्री विद्या स्टोक्स के सक्रिय राजनीति से सन्यास लेने की खबर के बाद वीरभद्र सिंह का ठियोग से चुनाव लड़ना लगभग तय हो गया था.
चुनावी मौसम में इस तरह के अंतिम घड़ियों वाले निर्णय लिये ही जाते हैं. इसलिये वीरभद्र सिंह के इस फैसले पर किसी को आश्चर्य नहीं हो रहा. लेकिन इसी के साथ उन्होने राज्य में अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी सुखविंदर सिंह सुक्खू को धता बताते हुए उनसे चुनाव प्रचार अध्यक्ष का पद भी छीन लिया है. वीरभद्र सिंह को करीब से जानने वाले बताते हैं कि अपने विरोधियों को पटखनी देते रहना उनका चिर परिचित अंदाज़ है.
हालांकि वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य का शिमला ग्रामीण से लड़ने के फैसले में कोई नया वदलाव नहीं है. इसी के साथ कांग्रेस ने 50 सीटों से अपने टिकट तय कर दिये हैं. हर्ष महाजन, विद्या स्टोक्स, विप्लव ठाकुर, नीरज भारती के इस बार चुनावी रण में न उतरने की आधिकारिक पुष्टि भी हो चुकी है.