शिमला (शिमला ग्रमीण). हिमाचल विधानसभा चुनाव में शिमला की हॉट सीट मानी जा रही शिमला ग्रामीण सीट पर बेटे विक्रमादित्य सिंह के साथ सीएम वीरभद्र सिंह ने शनिवार को खुद प्रचार का मोर्चा संभाला। यह पहला मौका था जब नामांकन के बाद सीएम, अपने बेटे के लिए प्रचार में उतरे थे।
‘मेरे विकासकार्यों का नतीजा है यह जनसमर्थन’
सुन्नी में हुई विशाल रैली में लोगों का सैलाब देखकर सीएम भावुक भी हो गए। जनसभा को संबोधित करते हुए बोले कि यह उनके किये गए विकासकार्यों का ही नतीजा है कि जनता इतनी तादाद में अपना समर्थन देने पहुंची है। सीएम ने कहा कि जनता विकास चाहती है और शिमला ग्रामीण इलाके में पिछले पांच साल में जो विकासकार्य हुए हैं, उनसे भी जनता काफी खुश है। सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार अभी तक नोटबंदी और जीएसटी थोपकर विकास का राग अलाप रही है। लेकिन जनता जानती है कि इन दोनों फैसलों से किसे नुकसान और किसे फायदा हुआ है।
कांग्रेस मैनीफेस्टो पर बोले सीएम
सीएम ने कांगे्रस घोषणापत्र के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी ने आम जनता को देखते हुए ही अपना यह पत्र तैयार किया है। किसानों को मूलभूत सुविधाएं देने के साथ साथ कर्मचारियों का भी ध्यान रखा है। कहा कि प्रदेश में भाजपा 50 प्लस के जो दावे कर रही है उसे जनता गलत साबित कर देगी। जनता फिर कांग्रेस को जिताने वाली है। उन्होंने बेटे विक्रमादित्य सिंह के लिए जमकर समर्थन देने की अपील की। अपने संबोधन में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सीएम की विरासत को वो आगे बढ़ाएंगे और शिमला ग्रामीण में विकास की एक नई गाथा लिखी जाएगी।