काँगड़ा (ज्वालामुखी). मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बीते शनिवार को ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 457.97 लाख की लागत से बनने वाली संपर्क सड़क मोड़ से, महादेव वाया कुआली और 724. 92 लाख की लागत से बनने वाली सड़क गलोटी-चीडमक्कड़- भटेड-नाहलियां का भूमि पूजन किया.
इस दौरान हिमाचल प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानी कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष पंडित सुशील रतन और ज्वालामुखी विधायक संजय रत्न ने सांकेतिक तौर पर इन पटिकाओं का अनावरण किया.
इस मौके पर विधायक संजय रत्न ने बताया कि बहुत लंबे समय से यहां के लोगों की इन सड़कों के निर्माण की मांग थी, जो अब मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आशीर्वाद से पूरी होने जा रही है. इसके लिए उन्होंने जनता को बधाई दी और साथ ही मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. इसके बाद विधायक संजय रत्न ने 70.75 लाख की लागत से बनने वाली पीहड़ी से जुजपुर वाया भदरोल सड़क का भूमि पूजन किया. साथ ही धनोट पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र को लोगों को समर्पित किया.
इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए विधायक संजय रत्न ने कहा कि जनता ने उन्हें 5 वर्ष इलाके की सेवा करने के लिए दिए. इसलिए मैंने दिन रात एक कर के ज्वालामुखी चुनाव क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास करवाने में कोई कसर नहीं रखी. उन्होंने जनता के प्यार को विकास के रूप में उन्हें लौटाने का पूरा प्रयास किया है. मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से इलाके की जनता को हर मूलभूत सुविधा उनके घर द्वार पहुंचाने में कामयाब हुए हैं.
इसके साथ ही उन्होंने पिछले 5 सालों में चुनाव क्षेत्र में हुए अथाह विकास के बारे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ज्वालामुखी चुनाव क्षेत्र में सड़क शिक्षा स्वास्थ्य सेवाओं और पीने के पानी की व्यवस्थाओं पर अरबों रुपए खर्च कर लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है. जिससे कि उनका जीवन स्तर बेहतर हो सके. इस मौके पर उन्होंने पीहड़ी, धनोट और मौर में लोगों की समस्याएं भी सुनी.