ऊना. भाजपा का सत्ता परिवर्तन रथ आज गगरेट विधानसभा क्षेत्र में पहुंचा. गगरेट क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं का जोरदार स्वागत किया गया. हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने रथ यात्रा की अगुवाई की. यात्रा के दौरान स्थानीय नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया.
भाजपा का परिवर्तन रथ गगरेट हल्के के विभिन्न गांवों का दौरा करता हुआ गगरेट कस्बे में पहुंचा, जहां भाजपा नेताओं ने जनसभा को सम्बोधित किया. जनसभा को सम्बोधित करते हुए सांसद ने सीएम वीरभद्र सिंह पर तीखा हमला बोला. उन्होनें वीरभद्र सिंह को जुगाडू और भ्रष्टाचारी सीएम करार दिया. उन्होनें कहा कि प्रदेश की जनता ने उस व्यक्ति को प्रदेश की कमान सौंप दी जिसे खुद कांग्रेस ने अपने मंत्रीमंडल से बाहर किया था. वीरभद्र सिंह ने इस कार्यकाल में लूट की खुली छूट की योजना बनाने के अलावा कुछ नहीं किया.