मंडी(जोगिंद्रनगर). विधायक गुलाब सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस में आपसी फूट शिखर पर है और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह खुद को अकेला महसूस कर रहे हैं. उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी हाईकमान की भी परवाह नहीं कर रहे हैं. बीते बुधवार को पिपली पंचायत के साहज गांव में महिला मंडल भवन का उद्घाटन करने के दौरान भाजपा के विधायक ने ये बातें कही.
विधायक गुलाब सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया कि इन पांच सालों में कांग्रेस सरकार ने प्रदेश से विकास का नाम तक मिटा दिया गया है. उन्होने कहा कि विपक्षी क्षेत्रों की जबर्दस्त अनदेखी करते हुये भेदभाव किया गया है. विधायक ने आरोप लगाया हैं कि जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र वीरभद्र सरकार की अनदेखी का सबसे बड़ा शिकार रहा है.
गुलाब सिंह ने कहा कि जितना विकास इस इलाके में भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुआ उसे लोग आज भी याद करते हैं. जोगिंद्रनगर में कांग्रेस ने विकास को पूर्ण विराम लगाकर रख दिया है. लिहाजा लोगों का कांग्रेस से पूरी तरह मोहभंग हो चुका है. गुलाब सिंह ठाकुर ने कहा कि साहज महिला मंडल भवन पर 5 लाख से ज्यादा खर्च किया गया है. पिपली पंचायत में ही करीब 20 लाख रूपये महिला मंडल भवनों और संपर्क सड़क पर खर्च किये गये हैं.