शिमला: कांग्रेस ने समूचे प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह को याद किया. उनकी जयंती को विकास दिवस के रूप में मनाया गया. प्रदेशभर में स्व. वीरभद्र सिंह की याद में रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर के साथ-साथ अस्पतालों में जाकर रोगियों को फल वितरित किए.
विकास दिवस के रूप में मनाई वीरभद्र जयंती
राज्य स्तरीय कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित किया गया. इसमें बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों और समर्थकों ने स्व. वीरभद्र सिंह को याद करते हुए उनके छायाचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. इस दौरान लोक गायकों ने भजन गाये. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि भले ही वीरभद्र सिंह अब हमारे बीच नहीं हैं, पर उनका मार्गदर्शन और आशीर्वाद हमेशा प्रदेशवासियों पर बना रहेगा. उनके विकास कार्य प्रदेश को हमेशा आगे बढ़ने को प्रेरित करेंगे.
बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक रहे मौजूद
उन्होंने कहा कि आज का यह दिन विकास दिवस के तौर पर मनाया जाना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, कृषि मंत्री चंद्र कुमार, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान, सीपीएस मोहन लाल ब्राक्टा, विधायक सुधीर शर्मा, इंद्रदत्त लखनपाल, संजय रत्न, यादविंदर गोमा, हरीश जनारथा, मलेंद्र राजन, केवल सिंह पठानिया, केहर सिंह खाची, उमा कौशल, सभी पार्षद, आदर्श सूद, चिरंजी लाल कश्यप, कंवर अजय बहादुर सिंह, चेतराम ठाकुर, यशवंत छाजटा, अमित पाल, देवेंद्र बुशैहरी, महेंद्र चौहान, विनीत गौतम, यशपाल तनाईक, सुशांत कपरेट, हिरेंद्र सेन, सेसराम आजाद, जैनब चंदेल, अमित नंदा, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष सोहन वर्मा, तरुण पाठक के अतिरिक्त बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे.
सेवानिवृत्त DSP ने थामा कांग्रेस का दामन
पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह के सुरक्षा अधिकारी रहे सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक पदम सिंह ठाकुर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. उन्होंने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की उपस्थिति में उन्होंने सदस्यता के लिए आवेदन किया. इसके अतिरिक्त आईजीएमसी से सेवानिवृत्त नर्सिंग ऑफिसर जितेंद्र सेवल और वीना सूर्यवंशी ने भी आज कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है.
स्व. वीरभद्र सिंह के योगदान को भुला नहीं सकते
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की जयंती पर उनको श्रद्धांजलिद अर्पित की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्व. वीरभद्र सिंह ने अपना संपूर्ण जीवन हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए समर्पित किया है. राज्य में विकास के लिए उनके योगदान को सदैव याद किया जाएगा. उधर, एनएसयूआई ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि एचपीयू का नाम स्व. वीरभद्र सिंह के नाम पर रखा जाए.