शिमला. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने 14 से 16 सितम्बर को श्रीनगर में आयोजित राष्ट्रीय ताईकवांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक जितने के लिए आरक्षी जयवंती को बधाई दी.
मुख्यमंत्री ने जयवंती को आशीर्वाद दिया तथा विश्वास जताया कि भविष्य में वह और बेहतर प्रदर्शन करें .मालूम हो कि सिरमौर जिले के राजगढ़ की रहने वाली जयवंती ने पूर्व में भी राष्ट्रीय ताई कवांडो प्रतियोगिता में पदक जीते थे. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में पैरामिल्ट्री जवानों के अतिरिक्त 27 राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था.