बिलासपुर. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बीते शुक्रवार को बिलासपुर जिला के झंडूता विधानसभा क्षेत्र में एक दिवसीय दौरा किया. यहां पर उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी. बिलासपुर की चारों सीटों पर कांग्रेस भारी मतों से जीत हासिल करेगी.
उन्होंने कहा कि एक बार फिर प्रदेश की जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस प्रदेश में सत्ता पर काबिज होगी. विरोधी चुनाव में चारों खाने चित होंगे. कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का घंडीर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को सिक्के से भी तोला गया.
सीएम ने घोषणाओं की लगाई लाइन
मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लोगों को एक के बाद एक सौगात प्रदान कर लोगों का दिल जीत लिया है. मुख्यमंत्री ने घोषणाओं की
झड़ी लगाते हुए सबसे पहले दाड़ी बाड़ी पंचायत में साढ़े पांच करोड़ की लागत से पेयजल योजना का शिलान्यास किया.
उसके बाद पीपलु घाट बल्लू विल्यौर सड़क पर पुल का उद्घाटन कर लोगों की बरसों पुरानी मांग को पूरा किया. इसके अलावा सीएम ने कई और चीजों का भी शिलान्यास किया. जिनमें कलोल उप तहसील भवन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, माध्यमिक पाठशाला बलोह और भडोली कलां सीनियर सेकेंडरी स्कूल शामिल है.
पढ़े: लॉलीपॉप बांट रहे हैं, मुख्यमंत्री’
जनता की मांग पर अस्पताल में बेड लगाने की घोषणा
सीएम ने घंडीर में विज्ञान संकाय की कक्षाओं और उच्च पाठशाला बलघाड के अतिरिक्त कमरों का शुभारंभ किया. जनता की मांग पर उन्होंने बरठीं में पचास बेड का अस्पताल, उप रोजगार कार्यालय, दाड़ी बाड़ी में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी खोलने, बलोह में आयुर्वेदिक औषधालय और प्राथमिक स्कूल रियाणा का दर्जा बढ़ाकर माध्यमिक करने की घोषणा की. इसके अलावा पशु औषधालय बल्हसीणा का भी दर्जा बढ़ा दिया गया.