नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश के 6 बार मुख्यमंत्री रहे कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह ने आगामी चुनाव के लिये अपना नामांकन पत्र शुक्रवार को दाखिल कर दिया. वह सोलन जिले की अर्की विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि 2012 में भाजपा ने इस सीट को जीता था. इस बार हिमाचल में 9 नवंबर को चुनाव होने जा रहा है जिसमें कांग्रेस ने वीरभद्र को ‘फ्रीहैंड’ दे दिया है.
कांग्रेस से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार वीरभद्र सिंह इस चुनाव में बीजेपी के युवा उम्मीदवार रतन सिंह पाल के खिलाफ अर्की से चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा ने अपने मौजूदा विधायक गोविंद राम की जगह रतन सिंह पाल को टिकट दिया है. कांग्रेस ने बुधवार को 59 उम्मीदवारों के साथ अपनी पहली सूची जारी कर दी है और बाकी बचे 9 उम्मीदवारों की सूची शुक्रवार को घोषित किये जाने की उम्मीद है. वहीं भाजपा ने अपने सभी 68 उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिया है.