सोलन. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह कल सोलन के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. वह शाम 4.35 बजे मुरारी मार्केट में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे. सोलन मुख्यमंत्री कई विकास की योजनाओ का उद्घाटन करेंगे जिसमें मिनी सचिवालय भवन, पशुपालन विभाग की पॉलीक्लीनिक शामिल है.
मुख्यमंत्री सोलन में सेब तथा अन्य फल एवं सब्जी मण्डी के नए परिसर, पंचायतीराज विभाग, कला एवं संस्कृति सामुदायिक भवन कोठों और सैनिक विश्राम गृह सोलन की आधारशिला भी रखेंगे. साथ ही पशुपालन विभाग के नाईट्रोजन संयंत्र के उद्घाटन की घोषणा भी करेंगे. वीरभद्र सिंह न्यायिक परिसर सोलन में जिला बार संघ के साथ विचार-विमर्श करेंगे.