सोलन (अर्की). हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की चल व अचल संपत्ति में बीते 5 सालों में कमी आई है. उन्होंने गृह निर्माण अग्रिम के तौर पर 39 लाख का कर्ज भी लिया है. साल 2012 में हुए विधानसभा चुनाव के मुकाबले सीएम की संपत्ति में 3 करोड़़ 46 लाख की कमी आई है.
पिछले विधानसभा चुनावों में साल 2012 में वीरभद्र सिंह ने अपनी कुल संपत्ति 34 करोड़ 14 हजार 971 रुपये बताई थी. जोकि अब 31 करोड़ रह गई है. सीएम के पास साढ़े 5 लाख और उनकी पत्नी पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह के पास 50 हजार की नगदी है. वीरभद्र की चल संपत्ति में एक करोड़ 11 लाख तथा अचल संपत्ति में दो करोड़ 35 लाख की कमी आई है.
अर्की में नामांकन पत्र दाखिल किया
बीते शुक्रवार को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अर्की में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र भरते वक्त उन्होंने निर्वाचन आयोग को अपनी व परिवार की संपत्तियों का ब्योरा हलफनामे के मार्फत सौंपा है. हलफनामे के मुताबिक मुख्यमंत्री चल संपत्तियों की कीमत 7 करोड़ 15 लाख 60 हजार 753 रुपए है. जबकि उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह के पास दो करोड़ 51 लाख 45 हजार 385 रुपए की चल संपत्ति है. साल 2012 के चुनाव में सीएम के नाम 8 करोड़ 26लाख 95 हजार 513 तथा पत्नी प्रतिभा सिंह के नाम 4 करोड़ 87 लाख 16 हजार 576 रुपए की चल संपत्ति थी.
सम्पत्ति के बारे में वीरभद्र ने बताया
हलफनामे में सीएम वीरभद्र सिंह ने बताया है कि उनके नाम 6 करोड़ 53 लाख 88 हजार 129 और पत्नी प्रतिभा सिंह के नाम 14 करोड़ 31 लाख 21हजार 344 रुपये की अचल संपत्ति है. साल 2012 के हलफनामे में सीएम वीरभद्र सिंह के नाम 18 करोड़ 78 लाख तथा पत्नी प्रतिभा सिंह के नाम 30लाख की अचल संपत्ति थी. सनद रहे कि अचल संपत्ति की कीमत बाजार भाव के हिसाब से निकाली जाती है.
सीएम की पत्नी पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह की अचल संपत्ति में इजाफा होने की वजह उनके नाम सराहन में कृषि भूमि का हस्तांतरण होना है. इस संप्त्ति की बाजार भाव पर कीमत 12 करोड़ 8 हजार रुपए है। साथ ही 23 करोड़ 21 लाख 344 रुपए की सराहन स्थित गैर कृषि भूमि , भवन के साथ साथ दो करोड़ की कीमत की शांति कुंज भवन व सराहन के आउट हाउस को अचल संपत्ति में को भी उनके नाम हस्तांतरित किया गया है.
हलफनामे में सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा है कि साल 2017-18 में उनकी निजी आय 31 लाख 12 हजार 380 रुपए तथा अविभाजित परिवार की आमदन31 लाख 51 हजार एक सौ रुपए तथा कृषि से विशुद्ध 45 लाख 45 हजार 600 रुपए थी. उन्होने बताया कि पीएनबी रामपुर शाखा में उनकी 24 लाख 97हजार 508 की रकम सावधि जमा खाते में है. उनकी पत्नी के नाम 56 हजार 888 रुपए इसी शाखा में जमा हैं. उन्होने हलफनामे में अदालत में उनके लंबित मामलों का भी उल्लेख किया है.