सिरमौर. आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर एक बार फिर सीएम वीरभद्र सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
श्री रेणुका जी चुनाव क्षेत्र के कांडो कानसर में मीडिया से बात करते हुए, वीरभद्र सिंह ने कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं इस बात पर उन्होंने अभी निर्णय नहीं लिया है. वह प्रदेश की जनता की सेवा करना चाहते हैं जो बिना चुनाव लड़े भी हो सकती है.
इसके साथ ही यहां पर उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता व नाहन से विधायक राजीव बिंदल को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि बिंदल गढ़वाल से आया हुआ एक व्यापारी है ना कि कोई राजनेता. कानसर में आयोजित जनसभा के दौरान सीएम ने रेणुका चुनाव क्षेत्र के ददाहू में डिग्री कॉलेज खोलने की भी घोषणा की.