नई दिल्ली. आज हिमाचल में कैबिनेट मंत्रियों की बैठक होने वाली है. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में सचिवालय में 2 बजे बैठक का आयोजन किया जायेगा. इस बैठक का प्रदेश भर के लोगो को इंतज़ार था. कयास लगाये जा रहे हैं कि सरकार इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले सुना सकती है.
वैसे तो यह उम्मीद की जा रही है कि इस महीने के अंत तक या अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनाव आचार संहिता लग सकती है. ऐसे में चुनाव से पहले कैबिनेट बैठक कर जनता को रिझाने के लिये सरकार कई फैसले ले सकती है. इस बैठक में सबसे अहम मुद्दे राधा स्वामी सत्संग ब्यास की खाली जमीनों को बेचने का रह सकता है. जेल गए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के बाद प्रदेश सरकार बाबाओं को जमीन देने के मामले में सतर्क हो गई है
इस बैठक में सरकार नौकरियों का पिटारा खोल सकती है. सभी पेंशन धारकों के लिये सरकार 5 से 15 प्रतिशत पेंशन वृद्धि का मामला भी उठा सकती है.आईटी शिक्षकों के लिए पॉलिसी और आउटसोर्स कर्मचारियों की पॉलिसी के अलावा कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 58 से 60 वर्ष करने के मामले को भी कैबिनेट में लाये जाने की संभावना है. कैबिनेट की पूर्व बैठकों में हुए फैसलों की समीक्षा भी की जा सकती है. वहीं आज शाम को कैबिनेट का एजेंडा समापन हो सकता है.