शिमला. हिमाचल प्रदेश में 71वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही शान के साथ मनाया गया. ये समारोह रामपुर में हुआ. समारोह के मौके पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने राज्य सरकार के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को चार प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की है. यह भत्ता 2017 से लागू की जाएगी और यह सितम्बर के वेतन में समाहित होकर कर्मचारियों को मिलेगी.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन साल पूरा कर चुके दिहाड़ीदारों को नियमित किया जाएगा. इसके साथ ही कंप्यूटर शिक्षकों को नियमित करने के लिए सरकार जल्द ही नीति बनाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने बीते साढ़े चार साल में शिक्षण संस्थानों को खोलने, सड़कें बनाने, गांव-गांव बिजली और पानी पहुंचाने सहित स्वास्थ्य संस्थान खोलने पर जोर दिया है.
इस दौरान कांगड़ा लोकनृत्य,किन्नौरी लोक नृत्य, किन्नौरी नाटी, सिरमौरी नाटी,लोक संपर्क विभाग के कलाकारों का सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहे.