मंडी(सुंदरनगर). विशाखापट्टनम में नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सुंदरनगर के वीरेंद्र ठाकुर ने सिल्वर मेडल जीतकर हिमाचल का नाम रोशन किया है. वीरेंद्र ठाकुर सुंदरनगर के बोबर गांव से संबंध रखते हैं. वीरेंद्र ठाकुर के पिता प्रकाश चंद एचपीएसईबी में जेई के पद पर सेवारत है.
बुधवार को गांव पहुंचने पर गांव वासियों द्वारा वीरेंद्र का भव्य स्वागत किया गया और वीरेंद्र की इस उपलब्धि से गांव में खुशी की लहर है. वही वीरेंद्र के पिता प्रकाश चंद ने बताया की बेटे द्वारा मेडल जितने पर गांव में खुशी की लहर है. वीरेंद्र ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरू नरेश कुमार को दिया है.
बॉक्सिंग कोच नरेश ठाकुर ने बताया कि वीरेंद्र ठाकुर दो साल तक पटियाला में नेशनल कैंप में रहे, लेकिन पिछले वर्ष वीजा न लगने के कारण यूक्रेन में वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग नहीं ले सके. वीरेंद्र ठाकुर वर्तमान में भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे है. इस मौके पर सोमनाथ, सतीश, डिंपल, जगदीश, रवि व गांव के अन्य लोग भी मौजूद रहे.