हमीरपुर. सर्किट हाउस में हुई बैठक में 15 सितंबर तक भाजपा का विजन डॉक्यूमेंट प्रकाशित करने की बात कही गई है. विजन डॉक्यूमेंट में विकास की नीति, पार्टी की रूपरेखा के साथ कहां ध्यान दिया जाएगा, ये सब स्पष्ट लिखा होता है.
इस बैठक में विजन डॉक्यूमेंट कमेटी के प्रभारी एवं संसदीय क्षेत्र हमीरपुर के प्रभारी विधायक रणधीर शर्मा सहित भाजपा के जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर एवं विजन डॉक्यूमेंट कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे.
हिमाचल को कैसे खुशहाल बनाया जा सके इसके लिए विजन डॉक्यूमेंट बनाया जा रहा है. इसी आधार पर भाजपा सत्ता में आने पर काम करेगी. विजन डॉक्यूमेंट को 15 सितंबर से पहले तैयार करने के लिए बीजेपी के सदस्य जुट गए हैं.