शिमला. आईएएस विवेक भाटिया को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का प्रधान निजी सचिव और विशेष सचिव नियुक्त किया गया है. इस संबंध में बुधवार को मुख्य सचिव आरडी धीमान ने अधिसूचना जारी कर दी है. आईएएस किरण भड़ाना सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की नई निदेशक होंगी.
2011 बैच के आईएएस विवेक भाटिया अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम का सशक्तिकरण निदेशालय के निदेशक के पद पर तैनात हैं. विवेक भाटिया बिलासपुर और चम्बा जिलों के डीसी भी रह चुके हैं.
वहीं, विशेष सचिव ऊर्जा एवं उद्योग किरण भड़ाना को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक का कार्यभार दिया गया है. इस पद का अतिरिक्त कार्यभार निदेशक नगर नियोजन कमलकांत सरोच के पास था.
हेमराज बैरवा को अतिरिक्त दायित्व
वर्ष 2013 बैच के आईएएस अधिकारी एवं मिशन निदेशक एनएचएम हेमराज बैरवा को निदेशक इम्पावरमैंट ऑफ एससी, ओबीसी, माइनोरिटी एंड स्पैशली एबल्ड का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है. मुख्य सचिव आरडी धीमान की तरफ से इस आशय संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है.
अब नए साल में होगी मुख्य सचिव की नियुक्ति
नए साल में अब मुख्य सचिव की नियुक्ति होगी. ऐसा माना जा रहा है कि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के वापस नहीं लौटने की स्थिति में वर्ष 1998 बैच के आईएएस अधिकारी एवं प्रधान सलाहकार संजय गुप्ता या फिर वर्ष 1990 बैच के आईएएस अधिकारी प्रबोध सक्सेना को यह दायित्व सौंपा जा सकता है.
मौजूदा समय में प्रदेश में प्रधान सलाहकार के पद पर सेवाएं दे रहे 2 अन्य वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राम सुभग सिंह और निशा सिंह को इस पद का दायित्व सौंपे जाने की संभावनाएं बहुत कम है.