धर्मशाला. सीएम जयराम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री समेत अन्य सदस्यों ने स्वामी विवेकानंद को पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. विधानसभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद की जयंती है और यह पहला मौका है कि विधानसभा में उन्हें सभी याद कर रहे हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने उन्हें याद की है.
सीएम ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द युवाओं के प्रेरणास्रोत रहे हैं और इस बार कई युवा विधायक चुनकर सदन में आए हैं. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि बीजेपी विधायक के खिलाफ जो मामला आया है और जिसकी शिकायत है, उस व्यक्ति पर हाईकोर्ट ने जुर्माना भी लगाया है. उन्होंने कहा कि इसमें और कुछ कहने की जरूरत नहीं है. वहीं, मुख्यमंत्री ने मंडी की अंचल ठाकुर को 5 लाख देने की औपचारिक घोषणा कर दी है.