नई दिल्ली. भीमा-कोरेगांव की सालगिरह पर मनाये जा रहे शौर्य दिवस में हुई झड़प के बाद फैली हिंसा की आग महाराष्ट्र के बाद पड़ोसी राज्य गुजरात में भी फैल गयी है. बुधवार देर रात दलित समुदाय के कुछ लोगों ने चाणस्मा हाइवे पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.
मौके पर पहुंची पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की झड़प भी हुई. जाम की वजह से हाइवे पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी. हालांकि देर रात पुलिस प्रदर्शनकारियों को हटाने में कामयाब रही. वहीं, स्थानीय दलित संगठनों ने पांच जनवरी को गुजरात के पाटण में बंद का ऐलान किया है.
नए साल पर कुछ दलित संगठनों ने भीमा-कोरेगांव युद्ध को शौर्य दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था. इस दौरान उनकी झड़प कथित हिन्दुवादी संगठनों से हो गयी. हिंसा में एक दलित की मौत हो गयी थी.