सोलन (दून). युवा स्पोर्टस क्लब के ब्रर्दस मखनुमाजरा की ओर से आयोजित दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ पंजाब शिव सेना के अध्यक्ष मुकेश कुमार लक्की ने किया. प्रतियोगिता में हिमाचल, पंजाब और हरियाणा राज्यों की करीब 20 टीमें भाग ले रही हैं.
मुख्य अतिथि मुकेश कुमार लक्की ने अपनी ओर से आयोजकों को 2100 रुपए की राशि भेंट की और युवा स्पोर्टस क्लब मखनुमाजरा के ब्रर्दस की सराहना की. उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी लगातार नशे के चंगुल में फंसती चली जा रही है.
उन्होंने कहा कि इस तरह की खेलकूल प्रतियोगिताओं से युवाओं को नशे की दलदल में फंसने से बचाया जा सकता है. प्रतियोगिता के आयोजक कपिल ने बताया इस प्रतियोगिता में 20 टीमें भाग ले रही हैं. उन्होंने कहा कि विजेता और उपविजेता टीमों को क्लब की ओर से ट्रॉफी और आकर्षक ईनाम दिए जाएंगे.
इस अवसर पर सोलन जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार लक्की के साथ मौंटी धंजल, जसविंद्र सिंह, तरसेम चौधरी, बलविंद्र सिंह, कपिल, गगन, अजय, शन्नी, प्रवेश दीपक, विशाल, बब्बू और अन्य लोग उपस्थित रहे.