कांगड़ा(बैजनाथ). ग्राम पंचायत धरेड में रविवार को महिला ग्राम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला की स्वयंसेवी कमलेश कुमारी व ज्योति कुमारी ने महिलाओं को मतदाता सूची के लिए जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने छूट गईं महिला वोटरों का पंजीकरण करवाने तथा महिला मतदाताओं को चुनावों में मतदान करने हेतु विस्तारपूर्वक चर्चा की.
उन्होंने महिलाओं को मत का महत्व के बारे में जागरूक किया ताकि हर महिला अपने मत का प्रयोग जरूर करें. उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों का संशोधन किया जा रहा है तथा जिसका मत सूची में नाम नही है, वे अपना नाम जरूर दर्ज करायें तथा जिसका देहांत हो चुका है उनका नाम सूची से हटवाना भी जरूरी है. इस अवसर पर ग्रामसभा में पंचायत प्रधान पिंकी देवी, उपप्रधान अशोक कुमार, पंचायत सदस्यो आंगनबाडी कार्यकरताओं व गांव की महिलाओं ने भाग लिया.