बिलासपुर. मतदाता पहचान पत्र में किसी तरह की समस्या होने पर 28 जुलाई तक सुधार के लिए दावा किया जा सकता है. एक जनवरी, 2017 को 18 वर्ष साल पूरी करने वाले युवा फार्म-6 भरकर अपना मतदाता पहचान-पत्र प्राप्त कर सकते हैं. यह प्रक्रिया एक जून से चल रही है.
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में विधानसभा क्षेत्र 48- बिलासपुर एवं 49- श्री नैनादेवी जी के तहत लगभग 30 सैक्टर अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई बैठक में आगामी विधानसभा निर्वाचन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई.
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जुलाई की पहली तारीख को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को प्रकाशित किया गया है.
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने सेक्टर अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सभी मतदान केन्द्रों के भौतिक निरीक्षण के दौरान मतदान कक्ष में सभी जरूरी सुविधाएं जैसे रैम, पानी, बिजली, फर्नीचर इत्यादि की जाॅच कर लें. अधिकारियों को प्रत्येक मतदान केन्द्र की क्रम संख्या, मतदान केन्द्र का नाम, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की क्रम संख्या के साथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम सही तरीके से अकिंत करने का निर्देश दिया गया है.
23 जुलाई को सम्बन्धित ग्राम पंचायत शहरी निकाय में विशेष बैठक होने वाली है.