किन्नौर. फोटो युक्त मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक का आयोजन रिकांगपिओ में किया गया. जिसकी अध्यक्षता रिटर्निंग अधिकारी निर्वाचन एवं उप-मण्डलाधिकारी रिकांगपिओ डॉ.मेजर अवनिन्द्र ने की.
उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि किन्नौर विधानसभा क्षेत्र में निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 01.01.2018 को आधार तिथि मानते हुए. दिनांक 23 जनवरी 2018 से 14 फरवरी 2018 तक फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य किया जाएगा. 23 जनवरी 2018 को सभी मतदान केन्द्रो और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा.
23 जनवरी से 14 फरवरी 2018 तक सभी दर्शाये गये स्थलों पर दावे/आक्षेप दाखिल करने की अवधि है. विशेष अभियान के तहत 4 फरवरी व 11 फरवरी 2018 को राजनैतिक दलों के बूथ एजेन्टों सहित दावे व आक्षेप प्राप्त किया जाएगा.
22 फरवरी 2018 तक सभी दावे/आक्षेपों का निपटारा किया जाएगा व 15 मार्च 2018 (वीरवार) को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. इस अवसर पर तहसीलदार निर्वाचन राजेश तोमर व विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.