धर्मशाला. मतदान के महत्व एवं ताकत को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के लिए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सीपी वर्मा ने बीते शुक्रवार को हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की. उन्होंने उपायुक्त कार्यालय परिसर और शहीद स्मारक स्थल पर लगाई गई ‘हस्ताक्षर वॉल’ पर स्वयं हस्ताक्षर कर अभियान का शुभारंभ किया.
उल्लेखनीय है कि जिला भर में वोटर जागरूकता मुहिम के तहत हस्ताक्षर अभियान को लेकर महत्वपूर्ण स्थलों पर ‘हस्ताक्षर वॉल’ लगाई गई हैं. इसका उद्देश्य लोगों को विशेषकर युवाओं को इस अभियान से जोड़ना और हस्ताक्षर करवा कर उन्हें अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करने को लेकर जागरूक करना है.
वोटर आईडी कार्ड बनवाने की अपील की
इस अवसर पर उपायुक्त ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 18 वर्ष आयु पूरी कर चुके सभी युवाओं से अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाने और मतदान कर भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को और मजबूत बनाने का कार्य करने की अपील की. अगर कोई योग्य नागरिक अब भी अपनी वोटर आईडी कार्ड बनाने से वंचित रह गया हो तो वह अपने बूथ लेवल अधिकारी, सहायक चुनाव रजिस्ट्रेशन अफसर एवं एसडीएम और जिला चुनाव कार्यालय में फार्म नंबर 6 भरकर वोट बनवा सकता है. वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए चुनाव आयोग के टोल फ्री नंबर 1950 पर भी संपर्क किया जा सकता है.
मतदाता जागरूकता रथ को किया रवाना
सीपी वर्मा ने इस अवसर पर मतदाताओं को पंजीकरण के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष प्रचार वाहन ‘मतदाता जागरूकता रथ’ या ‘डेमोक्रेसी वैन’ को उपायुक्त कार्यालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. ‘मतदाता जागरूकता रथ’ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जाकर शत-प्रतिशत मतदाताओं को पंजीकरण कराने के लिए वोट का महत्व बता कर जागरूक करेगा.
सीपी वर्मा ने कहा कि नई पीढ़ी को जिम्मेदार नागरिक के तौर पर अपने वोट के महत्व व ताकत को पहचानना चाहिए. उन्होंने युवाओं को भारत के लोकतंत्र को और मजबूत बनाने में योगदान देने का आह्वान किया.युवा मतदाताओं जिन्होंने पहली वार अपना वोट डालना है वह सभी काफी उत्साहित दिखे और उन्होंने अपने वोट बनवाने के लिए फ़ार्म भी भरे. उन्होंने सभी मतदाओं को जिनके पास वोटर कार्ड हैं. उन सभी को अपना वोट डालने की अपील की और कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में वह अपना वोट उस प्रत्याशी को देंगे जो युवाओं के बारे में सोचे.