सोलन(कसौली). कालका शिमला हाईवे पर फोरलेन निर्माण की ज़द में कसौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली धर्मपुर पंचायत के दो पोलिंग स्टेशन भी खत्म हो गये हैं.
फोरलेन की ज़द में आने वाले पोलिंग स्टेशनों में पहला पोलिंग स्टेशन हाईवे पर विकास खंड धर्मपुर का कार्यालय है. दूसरा पोलिंग स्टेशन लोक निर्माण के मेकैनिकल उप-मंडल धर्मपुर के कार्यालय में था. लेकिन अब यह दोनो पोलिंग स्टेशन खत्म हो चुके है.
धर्मपुर पंचायत में कुल छह पोलिंग स्टेशन है इनमें से दो पोलिंग स्टेशन हाईवे पर थे. जबकि एक पोलिंग स्टेशन विद्युत बोर्ड के कार्यालय में बनाया गया है. जबकि तीन अन्य पोलिंग स्टेशन स्कूलों में बनाऐं गये है. विद्युत बोर्ड कार्यालय में बनाऐं गये पोलिंग स्टेशन को स्थानीय मतदाता बदलने की मांग पिछले काफी समय से कर रहे हैं.
मतदाताओं का कहना है कि इस पोलिंग बूथ पर बजुर्ग पुरुष व बजुर्ग महिलाओं को हाईवे से पोलिंग बूथ तक चढ़ने में भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा अन्य पोलिंग स्टेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल धर्मपुर व प्राथमिक स्कुल धर्मपुर में बनाऐ गये हैं. स्कूल वाले पोलिंग स्टेशनों तक मतदाता गाड़ियों से पहुंचते हैं.
स्थानीय निवासी अजय, विनोद, हरीश, नेहा, मेघा और नीलम का कहना है कि जिला सोलन निर्वाचन अधिकारी से मांग की जाती है कि हाईवे पर फोरलेन की जद मे आने से धर्मपुर के दो पोलिंग बूथ खत्म हो चुके है और बिजली बोर्ड वाला पोलिंग बूथ को बदलने की मांग काफी समय पहले से की जा रही है. अब तो विधानसभा चुनावों मे कुछ ही समय बाकि रह गया है. हमारी मांग है कि धर्मपुर के सभी पोलिंग बूथों को स्कूल मे खोला जाऐ ताकि बजुर्ग पुरुष व महिला मतदाताओं को वाहन से जाकर वोट देने की सुविधा मिल सके.