सिरमौर(नाहन). जिले में इस बार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय रेसलर द ग्रेट खली और भारतीय हॉकी टीम की पूर्व कप्तान सीता गोसाई लोगों को मतदान के बारे में जागरुक करेंगी. दोनों प्रतिभाओं का गृह जिला सिरमौर है.
नाहन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी सिरमौर बीसी बड़ालिया ने बताया कि मतदान के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. ताकि मतदान की प्रतिशतता बढ़ाई जा सके. इस बारे में दोनों ही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से बात हो चुकी है.
डीसी ने आगे कहा कि जिले के लोगों को जागरूक करने के लिए 16 सितंबर से 30 सितम्बर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत जागरुकता रैली, नुक्कड़ नाटक,नारी चौपाल जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.
आगामी चुनाव के मद्देनजर जिला के 5 विधानसभा क्षेत्रों में 538 पोलिंग बूथ बनाए बनाए गए हैं. इन पोलिंग बूथो पर जिला के करीब 3 लाख 42 हजार मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे.