नई दिल्ली. राजस्थान में लोकसभा की दो और विधानसभा की एक सीट तथा पश्चिम बंगाल की एक लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही उपचुनाव में जीत दर्ज कर चुनाव से पहले बढ़त बनाने की ताक में होंगी. उपचुनाव के नतीजे 1 फरवरी को घोषित होंगे.
सेमीफाइनल की तरह देखा जा रहा मुकाबला
राजस्थान में इस साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में यह उपचुनाव सेमीफाइनल की तरह देखा जा रहा है. अजमेर में 23, अलवर में 11 और मंडलगढ़ में 8 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इन तीनों ही सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. तीन सीटों के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी.
अजमेर संसदीय सीट पूर्व केंद्रीय मंत्री सांवरलाल जाट के निधन के कारण खाली हुई है. जबकि अलवर संसदीय सीट महंत चांदनाथ के निधन के कारण रिक्त हो गई है. भीलवाड़ा जिले की मांडलगढ़ विधानसभा सीट विधायक कीर्ति कुमारी की मौत की वजह से खाली हुई है.
पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर मतदान
पश्चिम बंगाल में उलुबेरिया लोकसभा और नवपाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. हावड़ा की उलुबेरिया सीट टीएमसी के सांसद रहे सुल्तान अहमद के निधन पर ख़ाली हुई है. जबकि नॉर्थ 24 परगना जिले के नवपाड़ा विधानसभा की सीट पर कांग्रेस विधायक मधुसुदन घोष के निधन के चलते उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है.
यहां सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी के विपक्षी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस से मुकाबले की संभावना है. वहीं माकपा भी अपना पुराना गढ़ हासिल करने की मशक्कत कर रही है.