शिमला. ऊना जिले की नगर परिषद संतोखगढ़ के वार्ड संख्या 6 तथा मण्डी जिला की नगर पंचायत करसोग के वार्ड संख्या 6 व 7 में उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है
चुनाव कार्यक्रम से सम्बन्धित अधिसूचना 31 अगस्त, 2017 को जारी की जाएगी. वहीं, 7, 8, 11 सितंबर को सुबह 11.00 बजे से 3.00 तक नामांकन प्रस्तुत किये जा सकेंगे.
नामांकन पत्रों की जांच 12 सितंबर को 10.00 बजे से शुरू हो जायेगी. उम्मीदवार 14 सितम्बर को 10.00 से 3.00 बजे के बीच तक नाम वापस ले सकेंगे. इसी दिन अभ्यार्थियों को चुनाव चिन्ह भी दे दिए जाएंगे.
इस दिन होगा मतदान
मतदान 24 सितंबर को प्रातः 8.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक होगा. मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के तुरंत बाद सम्बन्धित नगर परिषद व नगरपंचायत के कार्यालय में मतों की गणना की जाएगी. नगर परिषद संताखगढ़ व नगर पंचायत करसोग में इस घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है.