शिमला(ग्रामीण). हिमाचल विधानसभा चुनाव में मतदान का दौर खत्म हुआ. राजनीति का पारा यहां इस कदर गर्म था कि दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र हिक्किम में शून्य से 8 डिग्री नीचे तापमान होने के बावजूद मतदाताओं ने गजब का उत्साह दिखाया. यहां कुल 84 फीसदी मतदान हुआ.
दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र हिक्किम में हड्डियां तक कंपा देने वाली ठंठ थी. इस ठिठुराने वाली ठंड में एक के बाद एक परिवार अपने घरों से निकल रहे थे. बर्फीली हवाओं के बीच हिमाचल के लाहौल-स्पीति के इस मतदान केंद्र पर बंपर वोटिंग देखने को मिली.
चुनाव आयोग ने किए थे अतिरिक्त प्रयास
सबसे ऊंचे मतदान केंद्र की स्थापना और क्षेत्र के लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए चुनाव आयोग ने अतिरिक्त प्रयास किए थे. प्रशासन के अनुसार यहां 84 फीसदी लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया. यह उन लोगों के लिए एक मिसाल है जो लोग घरों से चंद मिनटों की दूरी पर बने मतदान केंद्रों में वोट डालना जरूरी नहीं समझते. हिक्किम के लोगाें ने मिसाल कायम की. वे न सिर्फ घरों से बाहर निकले बल्कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ लेते हुए मतदान केंद्र पहुंचे.
इस दौरान कुछ मतदाता ऐसे भी थे जो पहली बार वोट डालने पहुंचे थे. इनमें 84 पुरुष तथा 79 महिलाओं ने अपना मत डाल कर लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व में भाग लिया. वीवीपैट पर उम्मीदवार की फोटो देखकर वोटर काफी खुश नजर आये. कुछ ने कहा कि लोगों के पास वोट का अधिकार है और इसका इस्तेमाल अच्छी सरकार चुनने में करना चाहिए.
पारंपरिक वेशभूषा में आए लोगों को देख मतदान केंद्र पर तैनात कर्मचारी भी खुश हो गए क्योंकि ये कर्मचारी भी कड़ी मशक्कत के बाद इस पोलिंग बूथ पर पहुंचे थे. जिला प्रशासन के अनुसार इस पोलिंग बूथ पर कुल 194 मतदाता हैं जिनमें से 84 फीसदी ने अपना वोट दिया.