हमीरपुर (नादौन). नादौन व्यास पुल की एक स्थान से लगभग ढाई फुट टूटी हुई कंकरीट की रेलिंग को करीब एक साल से ज्यादा का समय बीत चुका है. इस समस्या के कारण अभिभावक व राहगीर परेशान हैं. अभिभावकों को यह डर सता रहा है कि लावारिस पशु इस पुल पर डेरा डाले रखते हैं और किसी दिन कोई हादसा हो सकता है.
लोगों का कहना है कि आए दिन नादौन व्यास पुल के नजदीक कोई न कोई ट्रेड फेयर लगा रहता है तथा ट्रेड फेयर में बच्चों को आकर्षित करने के लिए झूलों आदि का उचित प्रबंध किया जाता है. इसके चलते अभिभावक तथा बच्चे इस व्यास पुल का ही प्रयोग करते हैं. कई बच्चे अकेले भी होते हैं. व्यास पुल पर अन्य कई स्थानों पर लगी रेलिंग टूटी हुई है. कोई बड़ा हादसा हो सकता है. उन्होंने विभाग से इस ओर शीघ्र ध्यान देने की मांग की है. इस संबंध में एक्सईएन एचएल शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही इसे ठीक करवाने के आदेश दे दिए जाएंगे.