सिरमौर(शिलाई). प्रदेश में चुनावी साल है इसलिये मुख्यमंत्री से सिरमौर वासियों की उम्मीदें कई गुना बढ़ गयी हैं. खासकर जिले के ट्रांसगिरी क्षेत्र के लोगो को इस दौरे से बहुत उम्मीदे हैं. यह क्षेत्र जिले के सबसे पिछड़े क्षेत्रों मे आता है. प्रदेश मुख्यमंत्री हमेशा इस क्षेत्र का विशेष ध्यान रखते हैं.
बता दें कि प्रदेश मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह दो दिनों के सिरमौर दौरे पर हैं. यह दौरा केवल रेणुकाजी व शिलाई विधानसभा क्षेत्र का है. इस दौरान कई योजनाओं के लोकार्पण किए जाने की उम्मीद है.
क्षेत्र के लोग बेसब्री से मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आने का इंतजार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ट्रांसगिरी आने पर रोनहाट मे आईटीआई को अपग्रेड किया जा सकता है. उत्तराखंड के बॉर्डर पर होने के नाते पुलिस चौकी को थाने में तब्दील किया जा सकता है. रोनहाट मे कॉलेज की घोषणा भी हो सकती है. क्षेत्र के सभी गावों को सड़क से जोडना भी एक अहम मसला है.
स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहा क्षेत्र, मुख्यमंत्री से इसे सुधारने की उम्मीद कर रहा है. शिक्षा और सुरक्षा की दृष्टि से भी कई समस्याएं हैं जिनकी तरफ लोग मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करना चाह रहे हैं. अब देखना होगा कि इस बार मुख्यमंत्री इस क्षेत्र के लिए क्या घोषणाएं करते हैं?