किन्नौर. जिला किन्नौर के अंतिम गांव चारंग के लिए शुरतिंग नाले में लोक निर्माण विभाग ने रिकॉर्ड समय में वैली पुल तैयार कर चारंग गांव को सड़क मार्ग से देश-दुनिया से जोड़ दिया है. वैली पुल के तैयार होने से चारंग ग्राम पंचायत के लोगों में खुशी की लहर है.
जवानों को भी होगा लाभ
प्रेस को जारी बयान में ग्राम पंचायत चारंग के प्रधान पूर्ण सिंह नेगी ने कहा कि चारंग को जोड़ने वाली वैली पुल के निर्माण होने से जहां एक ओर ग्रामीणों को लाभ हुआ है. भारत चीन तिब्बत सीमाओं की रक्षा करने बाले जवानों को भी लाभ हुआ है.
उन्होंने बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी के प्रयासों से शुरतिंग नाले में वैली पुल का निर्माण रिकॉर्ड समय में बन कर तैयार हुआ है. इस पुल के बनने से ग्रामीणों को अपने नकदी फसल देश के मंडियों में पहुंचाने में असानी होगी और लाभ भी अधिक होगी.