बिलासपुर. बिलासपुर के लिउंगरी कनैता गांव में भारी बारिश से एक मकान ढह गया. मकान ढ़हने के बाद रतन लाल बेघर हैं. रतन गरीब हैं और शारीरिक तौर पर अपाहिज भी हैं. इस परिवार का कोई भी सदस्य रोज़गार में नहीं है.
मकान के ढहने के बाद उन्हें बरसात के मौसम में परिवार को गौशाला में रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है. रतन लाल ने बताया कि जब घर के सदस्य सोये थे, तब सुबह के समय तकरीबन 4 बजे दीवार जोर की आवाज़ से ढेर हो गया.
उन्होने बताया “मेरे परिवार के किसी सदस्य को किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई. बारिश के कारण मेरे मकान की आगे वाली दीवार गिर गई. जिसके कारण मेरे मकान के सारे कमरे बेकार हो गए. कमरे में रखे समान की भी टूट-फुट हुई. लेकिन मेरे परिवार सलामत है.”