मंडी(करसोग). युवक मंडल अलसिंडी एवं नेहरू युवा केंद्र मंडी के सौजन्य से अलसिंडी में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दो दिन तक चली इस प्रतियोगिता में 14 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच अलसिंडी और बालिंडी के बीच खेला गया जिसमें बलिंडी टीम ने अलसिंडी को पराजित कर प्रतियोगिता पर कब्जा कर लिया.
इसके अलावा मटका फोड़ प्रतियोगिता भी करवाई गयी. मटका फोड़ प्रतियोगिता में 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें कर्ण सिंह विजेता रहे. कर्ण सिंह के अलावा कोई भी प्रतिभागी मटके तक नहीं पहुँच पाया. युवक मंडल अलसिंडी के अध्यक्ष गोपाल वर्मा ने वालीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि वॉलीबॉल के साथ-साथ मटका फोड़ खेल के प्रति लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला.
इस मौके पर मंडी के नेहरू युवा केंद्र ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. नेहरू युवा केंद्र मंडी के सदस्य कृष्ण लाल शर्मा ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र युवाओं को खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में सहयोग करती है. जिसका उदेश्य दूर-दराज के क्षेत्रों में छिपी युवा प्रतिभाओं को आगे लाना है.