मंडी. समन देने गए पंचायत चौकीदार की धुनाई करने का मामला सामने आया है. धर्मपुर उपमंडल की सरी पंचायत के चौकीदार के साथ मारपीट का मामला धर्मपुर पुलिस थाना में दर्ज हुआ है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार दो जनवरी को सरी पंचायत का चौकीदार धर्मचंद सरी गांव में अच्छर सिंह पुत्र घोना राम को समन देने गया था, मगर अच्छर सिंह ने उसके साथ न केवल मारपीट की बल्कि समन भी फाड़ दिया. जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस थाना धर्मपुर में दर्ज करवाई है.
पुलिस को दिए बयान में पंचायत चौकीदार धर्मचंद ने बताया कि वह अच्छर सिंह को समन देने के लिए वह उनके घर गया, जहां अच्छर सिंह ने पहले तो समन लेने से मना कर दिया फिर उनके हाथ से समन छीन लिया और उसे फाड़ दिया और उसके साथ मारपीट की.
पुलिस थाना धर्मपुर ने शिकायत मिलने पर अच्छर सिंह के खिलाफ 352, 353, 332 और 172 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है. डीएसपी सरकाघाट कर्ण गुलेरिया ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी छानबीन शुरू कर दी है.