हमीरपुर(बड़सर). उपमंडल के तहत दांदड़ू पंचायत के लोग पेयजल समस्या से परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि तीन दिन हो जाने के बाद भी उन्हें पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों ने आईपीएच विभाग से पेयजल समस्या के समाधान करने की मांग की है.
दांदड़ू पंचायत के तहत आने बाले गांवों आदरीं, दांदड़ू, कसवाड़, तेछ, चरचेड़ी, लवाण, दलेड़ा, तलेड़ा, मरोट व कुन्नवी के लोग पेयजल समस्या से परेशान हैं. ग्रामीण रविंद्र कुमार, विजय कुमार, कमल कुमार, गोरख राम, माया देवी, चंद्रकांता, शशीपाल, राकेश कुमार, रीना देवी, रक्षा देवी तथा रतन चंद सहित अन्य लोगों का कहना है कि उन्हें पिछले छह माह से पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
नहीं हो रहा समाधान
ग्रामीणों का कहना हाई कि उन्होंने कई बार आईपीएच विभाग से शिकायत की है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. लोगों को प्राकृतिक पेयजल स्रोतों से पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है. दांदड़ू पंचायत प्रधान अशोक कुमार का कहना है कि गांवों में पानी की समस्या के बारे में आईपीएच को शिकायत भेजी है लेकिन एक दिन नियमित सप्लाई होने के उपरांत समस्या जस की तस बनी रहती है.
जल्द दूर होगी परेशानी
उधर, सहायक अभियंता बड़सर सुशील कुमार का कहना है कि दांदडू पंचायत में तीसरे दिन पेयजल सप्लाई की जाती है. कुछ दिनों से पंप हाउस में मोटर खराब होने से समस्या बढ़ी है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लिए तेछ कुनाणी योजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है. योजना के पूरा होने पर समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा.